Oct 11, 2023, 03:31 PM IST
GHKKPM: बदल जाएगी शो की कहानी, ईशान को माफ करने के बाद सवि लेगी बड़ा फैसला
Utkarsha Srivastava
'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट चल रहा है. जिसकी वजह से शो की पूरी कहानी में बदलाव आएगा.
शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा, कि ईशान, सवि से माफी मांगेगा और दोनों के बीच रोमांटिक एंगल दिख रहा है.
ईशान के माफी मांगने से सवि और शान्तनु हैरान रह जाएंगे. ईशान, सवि से कहेगा कि अगर वो उसका लेक्चर अटेंड करने आई तो समझ लेगा कि उसने उसे माफ किया.
ईशान क्लास में सभी को सवि की आंसरशीट दिखाकर कहेगा कि सभी को इससे सीख लेनी चाहिए. इसके बाद वो सवि का इंतजार करेगा.
इसके बाद सवि क्लास में नहीं पहुंचेगी और ईशान अपने स्टूडेंट्स के सामने अजीब हरकतें करने लगेगा को सभी को साफ दिखाई दे जाएंगी.
इसके बाद आखिर में सवि क्लास में आ जाएगी तो ईशान के चेहरे पर खुशी दिखाई देगी. वो सवि को मिस टॉपर कहेगा और सभी को तालियां बजाने को कहेगा.
सवि कहेगी कि उसने ईशान को माफ तो कर दिया है लेकिन रामटेक वापस जाएगी क्योंकि उसके पास रहने की जगह नहीं है.
ईशान, सवि को कुछ रुपए उधार देने की बात कहेगा, जिससे सवि इनकार कर देगी, फिर ईशान सवि को ड्रॉप करने को कहेगा जिसे सुनकर दूर्वा चिढ़ जाएगी.
Next:
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा अभिमन्यु की शादी में फिर लगेगा ग्रहण, वजह बनेगा अभिनव?
Click To More..