Dec 21, 2024, 09:15 AM IST

2025 में आ रही ये हॉलीवुड फिल्में बॉलीवुड-साउथ का न कर दें पत्ता साफ

Jyoti Verma

टॉम क्रूज स्टारर फिल्म मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग 23 मई 2025 को रिलीज होगी. इस फिल्म के अभी तक सभी पार्ट्स हिट रहे हैं. 

साल 2009 में रिलीज हुई अवतार दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. वहीं, अब अवतार फायर एंड ऐश 19 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी, जिसकी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की उम्मीद है. 

थंडरबोल्ट्स फिल्म अगले साल 2 मई को रिलीज होगी.

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ, जो कि जुरासिक पार्क सीरीज का ही पार्ट है और यह अगले साल 2 जुलाई को रिलीज होगी.

द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप फिल्म भी अगले साल 25 जुलाई को रिलीज होगी. 

सुपरमैन फिल्म अगले साल 11 जुलाई 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड फिल्म अगले साल 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी.