Sep 29, 2023, 05:41 PM IST

Junooniyatt में शादीशुदा गर्लफ्रेंड के पास पहुंचेगा ईशान, इलाही से मिलेगा बड़ा झटका

Utkarsha Srivastava

टीवी शो 'जुनूनियत' में इन दिनों इलाही और ईशान अलग हो गए हैं और इलाही जॉर्डन की हो गई है. (फोटो- @colorstv/इंस्टाग्राम)

इलाही के खोने के बाद ईशान की जिंदगी में उथल- पुथल मच गई है और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. (फोटो- @colorstv/इंस्टाग्राम)

वहीं, ठीक होते ही ईशान सबसे पहले इलाही के पास पहुंच गया, जहां पर उसने इलाही को दरवाजे के पीछे खींचकर बुलाया. (फोटो- @colorstv/इंस्टाग्राम)

ईशान को देखकर इलाही के आंसू निकल आए और ये देखकर ईशान ने उससे पूछा कि वो जॉर्डन को क्यों चुन रही है. (फोटो- @colorstv/इंस्टाग्राम)

ईशान ने इलाही से कहा कि 'अगर ये तुम्हारा फैसला है कि तो आंखों में आखें डालकर मुझसे कहो'. (फोटो- @colorstv/इंस्टाग्राम)

इलाही पहले तो घबरा जाती है लेकिन बाद में वो ईशान की तरफ देखकर कह देती है कि ये वाकई उसका ही फैसला है और वो ईशान को वहां से चले जाने के लिए भी कहती है. (फोटो- @colorstv/इंस्टाग्राम)

ये सब सुनकर ईशान के होश उड़ जाते हैं. हालांकि, वो इलाही से वादा करके जाएगा कि वो हमेशा उसे ही प्यार करेगा और जॉर्डन से उसकी रक्षा करेगा. (फोटो- @colorstv/इंस्टाग्राम)