Jan 25, 2025, 01:25 PM IST
आंखों में आंसू, खुद का पिंडदान...Mamta Kulkarni कैसे बनीं श्री यमाई ममता नंदगिरी, ये 10 फोटो देखें
Saubhagya Gupta
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई और संन्यास ले लिया.
ममता कुलकर्णी ने गंगा में डुबकी लगाई और गंगा के तट पर अपना पिंडदान किया.
शाम करीब आठ बजे किन्नर अखाड़ा में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महामंडलेश्वर के रूप में उनका पट्टाभिषेक किया गया.
इस दौरान ममता काफी इमोशनल नजर आईं. उन्हें रोते हुए देखा गया.
पट्टाभिषेक के बाद ममता कुलकर्णी को नया नाम यमाई ममता नंद गिरि दिया गया है.
इस दौरान किन्नर अखाड़े के बड़े-बड़े सदस्य भी मौजूद रहे जिसमें लक्ष्मी त्रिपाठी भी शामिल हैं.
ममता ने कई फोटोज शेयर की हैं. इस दौरान वो भगवा कपड़े और रुद्राक्ष की माला में नजर आईं.
ममता ने बताया कि साल 2000 से वो तपस्या कर रही हैं. उनके गुरु श्री चैतन्य गगन गिरी गुरु नाथ हैं.
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने घोषणा की थी कि ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़ा की महिला शाखा में महामंडलेश्वर का पद दिया गया है.
Next:
कौन हैं Naomika Saran? खूबसूरती के आगे कई स्टार किड्स भी हैं फेल
Click To More..