Apr 12, 2025, 06:54 PM IST
Benz के निर्देशक लोकेश कनगराज हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें राघव लॉरेंस हैं. ये इसी साल आएगी.
Hari Hara Veera Mallu जल्द ही यानी 9 मई को रिलीज होने वाली है. इसमें पवन कल्याण लीड रोल में हैं.
Kannappa में प्रभास, अक्षय कुमार और विष्णु मांचू नजर आएंगे. ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी.
Coolie एक एक्शन थ्रिलर होगी. ये इसी साल अगस्त में रिलीज हो सकती है.
Thug Life को मणिरत्नम डायरेक्ट कर रहे हैं और कमल हासन लीड रोल में हैं. ये फिल्म 5 जून 2025 को रिलीज होगी.
प्रभास की Raja Saab भी इस साल धमाल मचाएगी. यह एक हॉरर कॉमेडी है जो जल्द रिलीज होगी.
ऋषभ शेट्टी की Kantara 2 इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. पार्ट 1 की सक्सेस के पास अब इसका इंतजार है.