Feb 5, 2025, 02:18 PM IST

हो जाएं तैयार! इस साल Netflix पर आएगी एंटरटेनमेंट की बाढ़

Saubhagya Gupta

Dabba Cartel इसी महीने 28 तारीख को रिलीज होगी.

Dining With The Kapoors में कपूर परिवार के बॉन्ड और खाने के लिए उनके प्यार को दिखाया जाएगा. ये जल्द ही रिलीज होगी.

Aap Jaisa Koi में आर माधवन और फातिमा सना शेख नजर आएंगे. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.

Toaster राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की नई फिल्म है. ये जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आएगी.

Jewel Thief में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत नजर आएंगे. ये इसी साल नेटफ्लिक्स पर आएगी.

Nadaaniyan में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.

The Great Indian Kapil Sharma Show तीसरा सीजन भी नेटफ्लिक्स पर आने वाला है.

The Ba***ds of Bollywood शाहरुख खान के बेटे आर्यन की डेब्यू सीरीज है.

Kohrra सीरीज का दूसरा सीजन भी रिलीज होगा. इसमें बरुण सोबती और मोना सिंह एक बार फिर लीड रोल में नजर आएंगे.

Saare Jahan Se Accha 2025 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसमें प्रतीक गांधी लीड रोल में हैं.