परिणीति-राघव की शादी में होगा क्रिकेट मैच, फुल मस्ती के लिए ऐसे हैं इंतजाम
Utkarsha Srivastava
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर सात फेरे लेने वाले हैं. आए दिन इस शाही शादी से जुड़ी दिलचस्प डिटेल्स सामने आ रही हैं.
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस शादी में मेहमानों के मनोरंजन के लिए क्रिकेट मैच रखा जाएगा.
इस क्रिकेट मैच में लड़केवालों और लड़कीवालों के बीच जबरदस्त भिडंत होगी. जो जीतेगा उसके लिए खास तोहफे की व्यवस्था भी की गई है.
चोपड़ा वर्सेज चड्ढा के बीच मेहमानों को भी इस क्रिकेट मैच का हिस्सा बनने का मौका दिया जाएगा. ये मैच दिल्ली में आयोजित होगा. इसके बाद सभी उदयपुर के लिए निकलेंगे.
इसके अलावा इस रॉयल वेडिंग के गेस्ट के लिए कई और एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज का इंतजाम भी किया गया है.
दोनों परिवार दिल्ली में इकट्ठे हो गए हैं और कीर्तन-अरदास के साथ राघव और परिणीति की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं.
बताया जा रहा है कि 21 और 22 को हल्दी और मेहंदी सेरेमनी होगी और 23 सितंबर को चूड़ा सेरेमनी के बाद 24 सितंबर को शादी होगी.