Parineeti-Raghav की जिस Leela Palace में हो रही है शादी, वहां एक कमरे का किराया जानते हैं आप?
Saubhagya Gupta
परिणीति चोपड़ा और राघव चढ़ा की शादी उदयपुर के फाइव स्टार होटल में होने वाली है. यहीं पर उनकी चूड़ा रस्म से लेकर बारात और शादी की रस्में निभाई जाएंगी.
उदयपुर में राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा की शादी रविवार को होगी. जिस होटल में दोनों शादी करने वाले हैं उसकी डिटेल सामने आ गई है. (pc: The Leela Palace/Insta)
उदयपुर के द लीला पैलेस होटल में कपल सात फेरे लेंगे. ये होटल दुनिया के टॉप 3 होटल में शामिल है. (pc: The Leela Palace/Insta)
द लीला पैलेस होटल झील के किनारे बसा हुआ है इसके चारों तरफ से आपको पिछोला झील और अरावली की पहाड़ियां नजर आएंगी. (pc: The Leela Palace/Insta)
बताया जाता है कि ये लग्जरी होटल 3585 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. (pc: The Leela Palace/Insta)
शादी के फंक्शन के लिए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने द लीला पैलेस के महाराजा और रॉयल सुइट बुक किए हैं. (pc: The Leela Palace/Insta)
रॉयल सूट में सोने जैसे गुंबद बने हैं, वही कांच से तैयार ठीकरी आर्ट किया गया है जो मेवाड़ के कल्चर को रिप्रेजेंट करता है. (pc: The Leela Palace/Insta)
खबरों की मानें तो द लीला पैलेस में शादी के लिए कपल को लगभग 2-2.20 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. सजावट पर 20-30 लाख रुपये का खर्च आ सकता है. (pc: The Leela Palace/Insta)
वहीं एक कमरे की कीमत बालकनी के बिना लगभग 25000 रुपये और बालकनी के साथ 1 लाख रुपये तक है.