Apr 3, 2025, 09:46 PM IST

स्मिता पाटिल की भतीजी, जो थी 109 करोड़ी हिट मूवी में SRK की हीरोइन 

Kuldeep Panwar

स्मिता पाटिल को नई पीढ़ी भले ही प्रतीक बब्बर की मां के तौर पर जानती हो, लेकिन वे 80 के दशक की सबसे बेहतरीन हीरोइनों में से एक थीं.

स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक तो बॉलीवुड में नाम कमा ही रहे हैं, लेकिन उनकी भतीजी भी इस इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ चुकी है.

बात कर रहे हैं विद्या मालवाडे़ की, जो खूबसूरती में एकसमय कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर जैसी हीरोइनों को टक्कर देती थीं.

विद्या का नाम हर जुबान पर साल 2007 में छा गया था, जब वे शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चक दे इंडिया' में हीरोइन बनी थीं.

चक दे इंडिया में विद्या भारतीय हॉकी टीम की कप्तान बनी थीं. इस फिल्म ने करीब 109 करोड़ रुपये कमाकर तहलका मचा दिया था. 

विद्या आजकल 'मिसमैच्ड' OTT में दिखाई दे रही हैं, जिसमें वे 40+ उम्र वाली विधवा महिला बनी हैं. यह रोल उनकी निजी जिंदगी जैसा ही है.

फिल्मों में आने से पहले ही विद्या को अपनी जिंदगी के दुखद दौर से गुजरना पड़ा था, जब उनके पायलट पति का प्लेन क्रैश में निधन हो गया था.

दरअसल विद्या कभी अपनी बुआ स्मिता पाटिल की तरह एक्ट्रेस नहीं बनने वाली थी, बल्कि वे पहले एयर होस्टेस और फिर न्यूज रीडर बनी थीं.

लॉ की डिग्री के बाद एयर होस्टेस बनीं विद्या ने 24 साल की उम्र में एलायंस एयर के पायलट कैप्टन अरविंद सिंह बग्गा से लव मैरिज कर ली थी.

साल 1997 में 24 साल की उम्र में शादी करने वाली विद्या 27 की उम्र में तब विधवा हो गई, जब पटना में प्लेन क्रैश में उनके पति की मौत हो गई.

पति की मौत के बाद विद्या ने नींद की गोली खाकर सुसाइड की कोशिश की, लेकिन बच गईं. फिर उन्होंने मॉडलिंग के जरिये फिल्मों में एंट्री ली.

2003 में विद्या को विक्रम भट्ट की इंतेहा फिल्म से बॉलीवुड में ब्रेक मिला, पर एक दर्जन फिल्मों में सबसे बड़ी पहचान चक दे इंडिया से बनी.

विद्या ने साल 2009 में आमिर खान की 'लगान' फिल्म के स्क्रीन प्ले राइटर व एसोसिएट डायरेक्टर संजय दायमा से दूसरी शादी की थी.

इसके बाद विद्या बॉलीवुड से दूर हो गईं. हालांकि वे योगा टीचर के तौर पर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहीं, जहां उनके 4 लाख फॉलोअर्स हैं.

अब 47 साल की उम्र में विद्या ने फिर से ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा है, लेकिन इतनी उम्र में भी उनकी खूबसूरती का जवाब नहीं है.