Dec 30, 2024, 12:06 AM IST

बॉलीवुड की इस स्टार वाइफ को कहा जाता है 'लेडी अंबानी'

Saubhagya Gupta

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी की वाइफ रियल एस्टेट मुगल हैं और उन्हें 'लेडी मुकेश अंबानी' के नाम से भी जाना जाता है.

माना शेट्टी फिल्मी पर्दे से कोसों दूर रहती हैं पर करोड़ों रुपये की कमाई करती हैं.

माना शेट्टी  एक गुजराती मुस्लिम परिवार से हैं और वो इफ्तिखार एम कादरी की बेटी हैं. 

माना के पिता एक आर्किटेक्ट थे और उनकी मां विपुला कादरी हिंदू थीं और सामाजिक कार्यकर्ता थीं.

माना शेट्टी के स्टोर का नाम आर-हाउस है. उनका अपना खुद का क्लोदिंग ब्रांड विदलवमैना भी है.

वो रियल स्टेट बिजनेस भी संभालती हैं और एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं. उनका एक एनजीओ भी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील शेट्टी 100 करोड़ की कमाई करती हैं. माना और सुनील की कुल नेटवर्थ 500 करोड़ के आसपास है.