Dec 21, 2024, 02:24 PM IST

Anupamaa की बेटी राही ने छोड़ा शो? अलीशा परवीन ने खुद बताया सच

Jyoti Verma

रूपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं.

हालांकि लगातार इस शो में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अभी तक अनुपमा को कई एक्टर्स छोड़ चुके हैं.

इन सभी के बीच अनुपमा की बेटी का रोल निभा रही एक्ट्रेस अलीशा परवीन को भी शो से हटा दिया गया है, जो कि दर्शकों के लिए काफी हैरान करने वाला है. 

राजन शाही निर्मित इस शो में अलीशा रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी आध्या यानी राही का किरदार निभा रही थी. वहीं, अब इस बारे में अलीशा ने रिएक्ट किया है और बताया कि उन्हें शो से निकालने से पहले सूचित नहीं किया गया है. 

अलीशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा-सभी को नमस्कार, मैंने अनुपमा शो नहीं छोड़ा, लेकिन मुझे इसका कारण नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ, सब कुछ अच्छा था लेकिन मुझे नहीं पता कि अचानक ऐसा क्यों हुआ, यह मेरे लिए भी चौंकाने वाला था, लेकिन बहुत-बहुत धन्यवाद राही/आध्या से प्यार करने के लिए, मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत आभारी हूं, मैंने किरदार के लिए बहुत मेहनत की, लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, बस उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मुझे प्यार किया! मैं इस शो को दिल की गहराइयों से मिस करूंगी.

इसके अलावा अलीश ने ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में कहा, '' यह हैरान करने वाला और निराशाजनक है. मुझे यकीन नहीं है कि वाकई में क्या हुआ और मुझे क्यों रिप्लेस किया जा रहा है. अनुपमा के सेट पर आज मेरा लास्ट दिन था. यह एक शानदार मौका था और सभी ने शिवम खजुरिया के साथ मेरी केमिस्ट्री को पसंद किया,लेकिन मुझे नहीं पता कि मुझे अचानक क्यों रिप्लेस कर दिया. 

उन्होंने आगे कहा, "कल मेरी एक मीटिंग हुई थी और मुझे इस फैसले के बारे में बताया गया. मुझे पूरी तरह से पता नहीं है लेकिन ऐसा कभी-कभी होता है. मैं अब अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स पर फोकस करूंगी.

शो के निर्माता राजन शाही और मुख्य अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने अभी तक अलीशा परवीन के अनुपमा से बाहर होने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.