Anupamaa के नए एपिसोड से पहले जानें आगे क्या होगा? गुरुमां और छोटी अनु पर होगा फोकस
Jyoti Verma
अनुपमा के हाल ही के एपिसोड में गुरु मां नकुल से समर और डिम्पी की सैलरी को बढ़ाने के लिए कहती हैं.
वनराज गुरु मां से उनके विचारों के बारे में पूछता है और कहता है कि मेरे बच्चों से दूर रहे मैं अनुपमा की तरह सीधा नहीं हूं और अगर किसी को परेशानी हुई तो आपका नाम, गुरुकुल सब बर्बाद हो जाएगा.
इसके साथ ही वनराज ने गुरु मां को धमकी दी की अनुपमा को अकेले न समझे और उसे कोई नुकसान न पहुंचाए वरना मैं सब बर्बाद कर दूंगा.
फिर गुरु मां अनुपमा को मैसेज करती हैं और वनराज की सारी हरकत के बारे में बताती है कि मैं उसे करारा जवाब दूंगी.
उसके बाद समर और डिंपी काफी नाराज होते हैं वनराज से कि आपकी वजह से हमारी नौकरी खतरे में है.
अनुपमा वनराज को समझाने के लिए घर पहुंच जाती है और वो कहते हैं कि मेरे घर में अगर परेशानी खड़ी करेंगी तो अच्छा नहीं होगा.
परिवार परेशान रहता है और अनुपमा डिंपी समर को समझाती है कि अपने परिवार से गद्दारी न करें.
उसके बाद डिंपी नाराज होकर गुरु मां को माया की मौत के पीछे का सच बताती है और गुरुमां इसके बारे में छोटी अनु के मन में जहर घोलने की कोशिश करती है.
आखिर में गुरु मां छोटी अनू से बात करती है तभी वहां अनुपमा आ जाती है और वह उसे अनू से दूर रहने को कहती हैं.