Sep 18, 2023, 12:20 PM IST

Anupamaa का पति अनुज ही है गुरु मां का सीक्रेट बेटा? मिलेगा ये चौंकाने वाला सुराग

Utkarsha Srivastava

टीवी शो अनुपमा में एक नया ट्विस्ट आ गया है. इस शो पर 'गुरु मां' के अतीत का सच सामने आने वाला है. जिसमें उनका एक बच्चा है.

अनुपमा को लग रहा है कि 'गुरु मां' ने अपने बच्चे को अनाथ आश्रम में दे दिया होगा और वो दस्तावेज खंगालने में जुट जाएगी.

उधर वो अनुज को सारी बात बताएगी और ये भी कहेगी कि 'गुरु मां' यानी मालती देवी का बच्चा अनुज की उम्र का ही होगा.

इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या 'गुरु मां' के बच्चे उम्र अनुज से मैच करवा कर, ये इशारा इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि अनुज ही 'गुरु मां' का बेटा है?

अनुपमा, 'गुरु मां' को उनका अतीत याद दिलाने की कोशिश करेगी क्योंकि वो सबकुछ भूल चुकी हैं. हालांकि, अनुपमा की कोशिशें कुछ हद तक काम आ जाएंगी.

'गुरु मां' को अनुपमा की तस्वीर देखकर कुछ याद आ जाएगा लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ जाएगी.

बता दें कि अनुज ने अनुपमा से साफ कह दिया है कि वो 'गुरु मां' को अपने घर में नहीं रखना चाहता और ये भी कहा है कि आखिरी फैसला अनुपमा के ही लेना होगा.