छोटे पर्दे पर ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने पर्दे पर भाई-बहन का रोल निभाया और रियल लाइफ में रोमांटिक कपल बन गए.
'कहानी घर-घर की' के लीड एक्टर किरण करमाकर, शो पर बहन बनीं रिंकू धवन को डेट कर रहे थे. दोनों ने शादी कर थी लेकिन शादी के 15 साल बाद दोनों अलग हो गए.
अमन वर्मा और वंदना लालवानी ने सीरियल 'हमने ली है शपथ' में भाई- बहन का किरदार निभाया था. दोनों ने 2016 में शादी कर ली थी.
'कहीं किसी रोज' के में रिश्तेदार का रोल निभाने वाले यश टोंक और गौरी यादव भी रियल लाइफ में डेट कर रहे थे. दोनों ने बाद में शादी कर ली थी और वो आज भी हैप्पीली मैरिड हैं.
'कहीं किसी रोज' के भाई बहन मजहर सईद और मौली गांगुली भी रियल लाइफ में डेट कर रहे थे और अब देनों शादीशुदा हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के भाई-बहन रोहन मेहरा और कांची सिंह एक- दूसरे को रियल लाइफ में डेट कर रहे थे. हालांकि, उनका ब्रेकअप हो गया.
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' में भाई बहन का किरदार निभाया था और बाद में उन्होंने शादी कर ली थी.