May 10, 2025, 02:07 PM IST

'मैं इंडियन नहीं तो कुछ नहीं', Hina Khan को मिल रही पाकिस्तान फैंस से धमकियां

Jyoti Verma

हिना खान टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं.

हिना खान का ब्रेस्ट कैंसर का इलाज चल रहा है और वह इसी में व्यस्त हैं.

इन सभी के बीच जैसा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है, तो एक्ट्रेस को भी पाकिस्तानी फॉलोअर्स से धमकी मिल रही है.

दरअसल, पाकिस्तानी फॉलोअर्स से धमकी मिलने के बारे में खुद हिना खान ने खुलासा किया है और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. 

हिना ने इंस्टा स्टोरी में बताया, ''मैंने अपनी पूरी जिंदगी सीमा पार से सिर्फ स्नेह ही देखा है. ऑपरेशन सिंदूर से पहले और बाद में अपने देश का समर्थन करने के बाद. आप में से कई लोगों ने मुझे गाली दी, मुझे कोसा, कई लोगों ने मुझे अनफॉलो कर दिया. कई और लोग मुझे अनफॉलो करने की धमकी दे रहे हैं. 

''इस धमकी के साथ गाली-गलौज, अश्लील और अपमानजनक नफरत भी है जो सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरी मेडिकल कंडीशन, मेरे परिवार और यहां तक ​​कि मेरे विश्वास के लिए भी है. मैं आपसे अपने देश का समर्थन करने की उम्मीद नहीं करती. आप अपने देश का समर्थन करते हैं, यह ठीक है, मैं आपसे आपसी अलगाव से परे बारीकियों को समझने की उम्मीद नहीं करती.

''मैं केवल यह आशा करता हूं कि आप कम से कम उतना ही मानवीय व्यवहार करेंगे, जितना मैं आप सभी के साथ करती आ रहा हूं. लेकिन मुझे लगता है, यही अंतर है.

''अगर मैं भारतीय नहीं हूं तो मैं कुछ भी नहीं हूं. मैं हमेशा एक भारतीय रहूंगी सबसे पहले. तो, आगे बढ़ो. मुझे अनफॉलो करो. मुझे परवाह नहीं है. 

''मैंने आप में से किसी को भी गाली या कोसा नहीं मुश्किल समय में आप कैसे पेश आते हैं, यह एक इंसान के तौर पर आपकी गहराई को दर्शाता है. इसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है. चाहे कुछ भी हो, मैं अपने देश का समर्थन करूंगी.जय हिंद

बता दें कि भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसको लेकर एक्ट्रेस ने भारत का सपोर्ट किया था. इसके बाद ही पाकिस्तानी फॉलोअर्स ने उन्हें कोसा और धमकियां दीं.