Oct 17, 2023, 12:30 PM IST
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाता है कि अस्पताल में भर्ती अबीर अक्षरा से अभिमन्यु से शादी करने को कहता है. और वो कहता है कि मंदिर जाएगा, जिसके बाद अक्षरा दरवाजा बंद कर देती है. और ये सब अभिमन्यु देखता है.
उसके बाद आगे दिखाया जाता है कि अभिमन्यु अपनी दोनों मुट्ठी बंद करके अक्षरा के पास जाता है, जिसमें से अक्षरा एक हाथ चुनती हैं, जिसमें सिंदूर और मंगलसूत्र होता है और अभिमन्यु कहता है कि हमें शादी कर लेनी चाहिए. हालांकि अक्षरा कहती है कि मां के बिना राजी हुए शादी करना सही नहीं है.
इसके मंजरी का फोन आता है और वो अभिमन्यु से शादी करने को मना करती है. इसपर अभिमन्यु कहता है कि मेरी खुशी अक्षरा के साथ है. हम चारों बहुत खुश हैं.
इसके बाद पूरा परिवार अक्षरा को शादी के लिए मनाता है कि मंजरी को अब मान जाना चाहिए. इसके बाद मुस्कान अक्षरा से कहती है कि भाभी आप अभिमन्यु जी से शादी कर लो. जिसपर सभी हैरान रह जाते हैं.
इसके बाद मुस्कान अक्षरा से माफी मांगती है अपनी सभी गलतियों के लिए. इसके बाद अक्षरा मुस्कान को माफ कर देती है.