Sep 22, 2023, 04:56 PM IST
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा अक्षरा अबीर को लेकर काफी परेशान होती है और आरोही से कहती है कि क्या मैं सेल्फिश हो रही हूं.
इसपर आरोही अक्षरा को समझाती है कि हम बच्चों के लिए चांद तारे भी ले तोड़ लाए तो भी उनको कम लगता है. इसपर अक्षरा कहती है कि अबीर एक नॉर्मल फैमिली चाहता है और अभिमन्यु भी बात याद आ जाती है जब वो उसे प्रपोज करता है.
इसके बाद अक्षरा अभिमन्यु की बात को टालने की कोशिश करती है और आरोही उससे पूछती है कि अभिमन्यु ने क्या किया है.जिसेक बाद अक्षरा आरोही को बताती है कि अभिमन्यु अभी भी मुझसे प्यार करता है और ये सारी बातें पीछे खड़े मनीष सुन लेता है.
वहीं, दिखाया जाता है कि अभिमन्यु कुछ दिनों के लिए दिल्ली जाने की बात करता है और मंजरी कहती है कि तू ऐसे क्यों जा रहा है. और किसके लिए जाना जरूरी है, हॉस्पिटल के लिए काम के लिए या तेरे लिए.
उसके बाद मनीष अक्षरा से बात करता है और अक्षरा कहती है कि मेरी ओर से कोई फीलिंग्स नहीं है अभिमन्यु की तरफ से हैं. मनीष कहता है कि मैं कुछ नहीं कह रहा हूं. मनीष कहता है कि तुने अबीर को पूरा परिवार और खुशियां दी. और अभिनव ने तुझसे बहुत प्यार किया.
वहीं हॉस्पिटल में एक आदमी बुरी तरह से हंगामा करता है कि तुमने मेरे बेटे को कोमा में डाला है, जिसके बाद वो व्यक्ति शेफाली पर नराज होता है.
अक्सर स्टूडेंट्स एक-दूसरे की देखादेख में आकर अपना समय और पैसा बर्बाद कर देते हैं.
संदीप माहेश्वरी मोटिवेशनल स्पीकर और फेमस यूट्यूबर हैं. उनकी बताई बातों को लोग खूब फॉलो करते हैं.