Mar 6, 2025, 09:14 PM IST

परिणीति चोपड़ा को राघव चड्ढा की ये 3 आदतें करती हैं इम्प्रेस

Rahish Khan

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने अपने पति राघव चड्ढा को इंस्पायरिंग ह्यूमन बताया है.

परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा, 'इस प्रेरणादायक इंसान पर क्रश है.'

इसके बाद एक्ट्रेस ने हार्ट इमोजी भी लगाई. दरअसल उन्होंने राघव को हार्वर्ड केनेडी स्कूल से न्योता मिलने पर खुशी जाहिर की है.

परिणीति कुछ समय एक प्रोग्राम में बताया कि राघव से उनकी मुलाकात लंदन में यंग लीडर्स फोरम के इवेंट पर हुई थी.

परिणीति चोपड़ा ने बताया कि राघव चड्ढा से मिलने के कुछ मिनट बाद ही वह कन्फर्म हो गई थीं कि वही उनका लाइफ पार्टनर बनेगा.

लोगों को भले ही मेरी बात फिल्म लगे लेकिन यह सच था. क्योंकि राघव चड्ढा का बोलने का तरीका, उनका लाइफस्टाइल मुझे बहुत पंसद आया.

हालांकि, वो नहीं जानती थी कि राघव चड्ढा कितने साल के हैं और उनकी शादी हुई है या नहीं. परिणीति को राघव के शर्माने की आदत बहुत पंसद है.