Apr 4, 2025, 08:31 AM IST

मनोज कुमार को उनके करियर में मिले ये खास अवॉर्ड्स

Raja Ram

वह हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज कलाकार थे, जिनकी अभिनय और निर्देशन की कला ने दर्शकों को हमेशा मोहित किया.

उनकी फिल्मों में एक खास तरह की सादगी और सामाजिक संदेश होता था, जो उन्हें सबसे अलग बनाता था.

मनोज कुमार को 1973 में 'बे-ईमान' फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.

उनकी शानदार फिल्म निर्देशन के लिए 1975 में 'रोटी कपड़ा और मकान' और 1968 में 'उपकार' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.

मनोज कुमार को 1992 में भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया.

उन्हें 1999 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला, जो उनके समर्पण और मेहनत का प्रतीक था.

उनकी फिल्म 'उपकार' को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 'दूसरे सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म' का अवॉर्ड भी मिला.

कई अन्य पुरस्कारों के साथ उन्हें 2008 में स्क्रीन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और 2012 में गिल्ड अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट भी प्राप्त हुआ.

मनोज कुमार को 2016 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया, जो भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा अवार्ड है.