Apr 19, 2025, 02:54 PM IST
भारत के डाकू हमेशा से खौफ और रहस्य का हिस्सा रहे हैं. कुछ को क्रूरता के लिए याद किया जाता है तो कुछ ने गरीबों के मसीहा की छवि बनाई.
चंबल की घाटियों ने सबसे ज्यादा डाकू पैदा किए. इन बागियों के किस्से आज भी गांवों में कहानियों की तरह सुनाए जाते हैं.
कौन थे वो नाम जिनसे लोग कांपते थे और जिनके आतंक ने सरकार को भी हिला दिया? आइए जानते हैं भारत के 5 सबसे कुख्यात डाकुओं के बारे में.
बाल विवाह और अन्याय से त्रस्त फूलन देवी ने चंबल की घाटियों में बंदूक थामी और गरीबों के लिए रॉबिनहुड बन गईं.
1,100 डकैती और 185 हत्याएं करने वाले मान सिंह गरीबों में हीरो के रूप में जाने जाते थे.
नेशनल एथलीट पान सिंह तोमर ने अन्याय का बदला लेने के लिए बंदूक उठाई और चंबल के कुख्यात डाकू बन गए.
2,000 हाथियों का शिकार करने वाला और चंदन तस्कर वीरप्पन दक्षिण भारत के जंगलों में दशकों तक खौफ का दूसरा नाम रहा.
अमीरों से लूटकर गरीबों की मदद करने वाला जग्गा जट्ट, पुलिस की हत्या के बाद बागी बना और लोगों के दिलों में जगह बना गया.
यहां दी गई तस्वीरें केवल प्रतीकात्मक उद्देश्य से दर्शाई गई हैं.