Aug 29, 2023, 05:22 PM IST
पायल की वजह से घर छोड़कर जा रही हैं Armaan Malik की दूसरी बीवी
Utkarsha Srivastava
यूट्यूबर अरमान मलिक के अकाउंट पर नया व्लॉग शेयर किया गया है, जिसमें कृतिका-पायल भिड़ गई हैं.
कृतिका-पायल मार्केट में शॉपिंग करने निकली थीं.
इस दौरान कृतिका आम खरीदने जा रही थीं लेकिन पायल ने उनकी सबके सामने बेइज्जती करती दी.
मार्केट में पायल के बर्ताव पर कृतिका को बुरी तरह गुस्सा आ गया है.
कृतिका ने फैसला कर लिया कि वो बेटे को लेकर घर छोड़कर चली जाएंगी.
कृतिका ने पायल से कह दिया कि वो घर वापस तभी आएंगी जब अरमान दुबई से वापस आ जाएंगे.
इस बात पर भी पायल और कृतिका का झगड़ा हो गया. पायल जैद को ले जाने से मना कर दिया.
हालांकि, बाद में ये सब एक प्रैंक निकला और दोनों खुलकर हंसती दिखाई दीं.
Next:
Youtuber Armaan Malik को मिला डायमंड बटन, जानें फैमिली ने क्यों नहीं किया सेलिब्रेशन
Click To More..