Aug 28, 2024, 03:02 PM IST

 ब्रेन में क्लॉटिंग होने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण

Ritu Singh

ब्रेन क्लॉटिंग, जिसे स्ट्रोक भी कहा जाता है, एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है.

क्लाटिंग होने पर ब्रेन में ब्लड सप्लाई अचानक बंद हो जाता है, जिससे ब्रेन सेल को ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आपूर्ति बंद हो जाती है.

ब्रेनमें थक्के जमने के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन कुछ संकेत सामान्य रूप से सबमें एक से होते है. ये दिखते ही इमरजेंसी में डॉक्टर को दिखाएं.

कमजोरी या सुन्नता: यह चेहरे, हाथ या पैर में हो सकता है, खासकर शरीर के एक तरफ.

 बोलने में कठिनाई: समझने या बोलने में कठिनाई हो सकती है.

दृष्टि संबंधी समस्याएं: अचानक धुंधलापन, दोहरी दृष्टि या एक या दोनों आंखों के सामने अंधेरा छा सकता है .

चक्कर आना या संतुलन खोना: यह अचानक गिरने का कारण बन सकता है.

अचानक सिरदर्द: यह अचानक, गंभीर और बिना किसी कारण के हो सकता है.

ये 5 संकेत में से कोई एक भी महसूस हो तो बिना देरी अस्पताल भागें.