Sep 29, 2024, 04:47 PM IST

क्या Corona से पुरुषों और महिलाओं के Sexual Health पर भी पड़ा है असर? 

Abhay Sharma

कोविड मेंटल और फिजिकल हेल्थ को प्रभावित करता है, यह बात कई अध्ययनों व शोध में सामने आ चुकी है. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या Corona से पुरुषों और महिलाओं के Sexual Health पर भी असर पड़ा है?

एक स्टडी के मुताबिक कोरोनोवायरस रोग सेक्सुअल एक्टिविटी को ख़राब कर सकता है. इसमें लंबे समय तक प्रभावित करने वाला कोविड ​विशेष रूप से हानिकारक प्रभाव डाल सकता है. इसपर खास ध्यान देना चाहिए. 

शोधकर्ताओं के अनुसार कोरोना वायरस के कारण सेक्स में दिलचस्पी कम हो जाती है और इसके कारण हो सकता है कि शरीर सेक्स करने के लिए कम तैयार हो पाए.  

इस स्टडी में यह बात सामने आई है कि जिन महिलाओं को कोविड हुआ था उनमें इच्छा, उत्तेजना और संतुष्टि का स्तर उन लोगों की तुलना में कम था जिन्हें कोविड नहीं था. इन लोगों में उत्तेजना, लुब्रिकेशन, सेक्सुअल डिजायर के स्कोर काफी खराब थे. 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण यौन क्रिया के संज्ञानात्मक और शारीरिक दोनों पहलुओं की हानि से जुड़ा हो सकता है. इसके अलावा महामारी के कारण होने वाले व्यापक सामाजिक परिवर्तन एक कारक हो सकते हैं. 

बताते चलें कि कोविड संक्रमण महिलाओं के यौन स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है, लेकिन इसके टीकाकरण से फर्टिलिटी प्रभावित नहीं होती है. 

इसके अलावा वैक्सीनेशन से गर्भधारण की संभावना कम नहीं होती है या मासिक धर्म पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ता है. इन बातों पर भी ध्यान रखना बेहद जरूर है.  

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.