Nov 28, 2024, 04:15 PM IST

महिलाओं में दिखते हैं डायबिटीज के ये 4 लक्षण

Abhay Sharma

आज के समय में डायबिटीज हर किसी को अपनी चपेट में ले रही है, बड़े ही नहीं बल्कि कम उम्र के युवा भी इस गंभीर बीमारी के शिकार हो रहे हैं. 

आमतौर पर डायबिटीज की समस्या होने पर कई लक्षण नजर आते हैं. आज हम आपको उन लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जो केवल महिलाओं में दिखते हैं. 

बता दें कि डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं में पीरियड्स का चक्र अनियमित हो सकता है और ये लक्षण इंसुलिन प्रतिरोध से जुड़े होते हैं.

डायबिटीज होने पर महिलाओं में बार-बार यूरिन इंफेक्शन हो सकता है. दरअसल हाई शुगर लेवल की वजह से बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं और इससे संक्रमण होता है.

इसके अलावा डायबिटीज होने पर महिलाओं में योनि में फंगल इंफेक्शन की समस्या बढ़ सकती है. इससे योनि में खुजली, जलन, या डिस्चार्ज की समस्या हो सकती है.

वहीं डायबिटीज की वजह से योनि में ड्राईनेस की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इससे सेक्स के दौरान दर्द या असुविधा भी हो सकती है.  

महिलाओं में दिखने वाले इन 4 लक्षणों के अलावा ज्यादा भूख लगना, बार-बार प्यास लगना, वजन तेजी से बढ़ना या घटना, थकान और कमजोरी...

घावों के भरने में समय लगना जैसे सामान्य लक्षण डायबिटीज की ओर इशारा करते हैं, जिनपर तुरंत ध्यान देना बहुत ही जरूरी है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.