Jan 8, 2025, 10:58 PM IST

दारू हल्दी से ठीक होंगे ये 5 रोग

Meena Prajapati

दारु हल्दी एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जिसका सेवन सेहत के लिए वरदान माना जाता है.

दारु हल्दी से अलग होती है नॉर्मल हल्दी. इसे दारुहरिद्रा  के नाम से भी जाना जाता है. 

दारूहरिद्रा को को अंग्रेजी में इंडियन बर्बेरी के नाम से भी जाना जाता है.

वहीं, इसका वानस्पतिक नाम बर्बेरिस अरिस्टाटा है. यह एक झाड़ीदार पौधा है. इसे खाने के कई फायदे हैं.

दारुहरिद्रा वजन कम करने में भी मदद करती है. इसका सेवन मेटाबॉलिज्म तेज करके शरीर में वसा को कम करने में मदद करने में मदद करती है.

वेट लॉस

दारुहरिद्रा का सेवन बवासीर की समस्या से भी निजात दिला सकता है. इसके सही इस्तेमाल के लिए अपने नजदीकी डॉक्टर से मिलें.

बवासीर 

दारूहरिद्रा को दूध के उबालकर पीने से जोड़ों के दर्द में मदद मिल सकती है. 

दर्द

लिवर के आसपास बनने वाले घावों को ठीक करने में दारुहरिद्रा बेहद फायदेमंद होती है.

लिवर

दारु हल्दी शरीर में ब्लड शुगर के बढ़े स्तर को कंट्रोल रखती है. इसके सेवन से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है.    

डायबिटीज

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डॉक्टर से मिलें.