Jul 6, 2023, 09:49 AM IST

बाथरूम में फोन ले जाने से हो सकती है ये 5 गंभीर बिमारियां

Ritu Singh

क्या आप बाथरूम में मोबाइल यूज करते हैं?  जवाब हां है तो आपको 5 गंभीर बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा होगा.

माइक्रोबायलोजिस्ट प्रोफेसर सैली ब्लूमफील्ड के अनुसार गंदगी और किटाणु केवल टॉयलेट बाउल और फ़र्श पर नहीं होते, ब्लकि ये आपके फोन पर भी ये गंदगी चिपकी रहती है अगर आप इसे टायलेट में ले जाते हैं.

लंदन मेट्रोपोलिटिन यूनिवर्सिटी के डॉक्टर पॉल मेटेवेले के अनुसार टॉयलेट में फोन लेकर बैठना यूटीआई (यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) से लेकर आंतों से संबंधित गंभीर समास्याएं पैदा कर सकता है.

इससे डायरिया और एसिनटोबैक्टर यानि, श्वसन से संबंधित बीमारी का भी खतरा बढ़ता है.

टायलेट में मोबाइल ले जाने से नोरोवायरल, MRSA और ई कोली नामक ख़तरनाक किटाणुओं से लिप्त रहता है.

इसलिए फोन को कभी टॉयलेट में ले कर ना जाएं वरना आपके साथ आपके बच्चों में भी मोबाइल के जरिये बीमारी फैल सकती है.