Feb 1, 2024, 04:37 PM IST

आंखों के ये 5 लक्षण देते हैं मोतियाबिंद के संकेत

Abhay Sharma

मोतियाबिंद एक ऐसी समस्या है, जिसके कारण रेटीना किसी भी चीज पर फोकस नहीं कर पाता है. आमतौर  पर यह समस्या बुढ़ापे में जाकर होती है, लेकिन आजकल बुढ़ापे से पहले भी इसका खतरा लोगों में काफी ज्यादा बढ़ गया है.

ऐसे में अगर आप इसके शुरूआती लक्षणों को पहचान कर तुरंत इसका इलाज शुरू कर दें तो आप इस समस्या से बचाव कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके शुरूआती लक्षण क्या हैं...

बता दें कि व्यक्ति को अगर धुंधला दिखाई देना शुरू हो जाता है या चीजें स्पष्ट नहीं दिखती है तो यह मोतियाबिंद की समस्या हो सकती है. 

ऐसी स्थिति में व्यक्ति को रंगों को पहचानने में दिक्कत होती है या कलर ब्लाइंडनेस की समस्या हो जाती है. अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं तो तुरंत जांच कराएं.

वहीं आंखों में चौंध पड़ना, धूप, दिन का उजाला, रात में ड्राइविंग करते हुए सामने से आती गाड़ी की हेडलाइट से पढ़ने वाली चौंध मोतियाबिंद की समस्या के लक्षण हो सकते हैं.

डबल विजन यानी दोहरी दृष्टि की समस्या भी मोतियाबिंद का संकेत हो सकता है. बता दें कि यह समस्या होने पर व्यक्ति को एक वस्तु दो बार दिखने लगती हैं.

 मोतियाबिंद की समस्या होती है तो इसके कारण उसके चश्मे का नंबर जल्दी-जल्दी बदलने लगता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है.