Apr 8, 2023, 08:21 PM IST

ये 5 संकेत बताते हैं ब्लड शुगर हाई होने से किडनी हो रही खराब

Ritu Singh

हाथों, टखनों या पैरों में सूजन यानी एडिमा होना किडनी की खराबी का पहला संकेत है.

लाल सूखी, खुजली वाली स्किन किडनी की बीमारी का लक्षण है और यह संकेत है कि विषाक्त पदार्थ और अपशिष्ट उत्पाद रक्तप्रवाह में जमा हो रहे हैं.

डायबिटीज में किडनी होने पर भूख लगनी बंद हो जाती है. मतली, उल्टी और वजन कम होना भी इसके संकेत हैं.

पीठ और कंधे के निचले साइड में दर्द क

एल्ब्यूमिन एक प्रकार का प्रोटीन है जो किडनी के खराब होने के कारण यूरिन से निकलने लगता है.