Jun 7, 2023, 03:11 PM IST

दिमाग में ये 5 लक्षण दिखने पर समझ जाए कमजोर हो गई है नसें

Ritu Singh

दिमाग की नसें कमजोर होने के कई सारे कारण है - जैसे चोट लगना, पोषक तत्‍वों की कमी होना, नसों पर दबाव बढ़ना इत्‍यादि। आइए जानते हैं क्‍या प्रमुख लक्षण है जो दिमाग की नसों की कमजोरी की ओर इशारा करते हैं.

शरीर में झुनझुनी - शरीर में लगातार झुनझुनी होना दिमाग की नसों की कमजोरी के लक्षण हैं. दिमाग की नसों में ब्‍लड नहीं पहुंचने से ऐसा होता है,

दिमाग और शरीर के अंगों में गड़बड़ी होने पर तालमेल बिगड़ जाता है. इसके लक्षण इस प्रकार नजर आते हैं- मांसपेशियों की कठोरता, पीठ दर्द, झटके लगना. 

जब दिमाग की कोशिकाएं हद से अधिक प्रभावित होती है तो स्‍ट्रोक का खतरा दोगुना हो जाता है.

दिमाग की नसों में कमजोरी होती है तो इसका असर आपकी चलने में भी पड़ता है. कई बार पैरों में सूजन भी आ जाती है.

अचानक से सिरदर्द होने लगता है. वह दिमाग की कमजोरी के लक्षण है. जब दिमाग में कमजोरी होती है तो कोशिकाओं को सही तरह से ऑक्‍सीजन नहीं मिल पाता है. जिससे दिमाग की नसों में खून जम जाने की वजह से भी सिरदर्द तेज होने लगता है.