May 17, 2023, 12:50 PM IST

हार्ट अटैक आने पर तुरंत करने चाहिए ये 5 काम, बच जाएगी मरीज की जान

Ritu Singh

हार्ट अटैक आने के बाद अगर ये 5 ट्रीटमेंट मरीज को मिल तुरंत मिल जाए तो उसे एक के बाद दूसरे अटैक आने के चांसेज भी कम हो जाएंगें.

सबसे पहले इमरजेंसी मेडिकल हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करना चाहिए और पीड़ित को लेटा दें. 

आपके पास Disprin, Ecosprin या Aspirin है, तो कोई एक दवा तुरंद दें. sorbitrate की 5mg की टेबलेट मिल जाए तो उसे तुरंत जीभ के नीचे रख दें इसे दर्द की तीव्रता कम होगी और नसों में खून का दौरा बढ़ जाएगा.

अगर आपके पास दवा नहीं है तो लाल मिर्च का घोल बनाकर इसकी कुछ बूंदें मरीज की जीभ के नीचे डाल.लाल मिर्च में एक शक्तिशाली उत्तेजक पाया जाता है. जिसकी वजह ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाएगा.

अगर मरीज बेहोश है तो उसे सीपीआर दे. मरीज की छाती के सेंटर में जोर और तेजी से धक्का दें. दबाने की गहराई 5 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. एक मिनट में लगभग 100 से 120 बार ऐसा करें.

मुंह से सांस दें. माउथ ब्रिथ देने का तरीका है कि आप मरीज की नाक को पकड़कर सिर को थोड़ा पीछे की ओर करेंगे, जिससे सांस की नली खुल जाए और जबड़े को नीचे की ओर खींचेंगे. अब 2 ब्रिथ देंगे और फिर से चेस्ट कंप्रेशन पर आएंगे