Oct 29, 2024, 02:00 PM IST

सेहत का खजाना हैं पूजा में इस्तेमाल होने वाली ये 5 चीजें

Abhay Sharma

इस समय पूरे देश में दिलाली की धूम है, लोग इस त्योहार को खास बनाने की तैयारी में जुट चुके हैं. दिवाली और धनतेरस की पूजा बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. 

इस पूजा में कई चीजों का इस्तेमाल होता है. आपको बता दें कि दिवाली और धनतेरस की पूजा में इस्तेमाल होने वाली चीजें सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती हैं. 

आज हम आपको पूजा में इस्तेमाल होने वाली ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सेहत के लिए वरदान से कम नहीं है. आइए जानें... 

पहला है शंख, जिसे बजाए से धार्मिक वातावरण तो बनता ही है, साथ ही इससे मानसिक तनाव, ब्लड प्रेशर और फेफड़ों की समस्या दूर होती है.  

दूसरा है पान, बता दें कि पान के पत्ते पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं, साथ ही अपच, गैस और कब्ज जैसी कई समस्याओं से राहत दिलाते हैं. 

तीसरा है सिंघाड़ा, जो वीर्यवर्धक, गर्भ रक्षक, रक्त विकार नाशक, और त्रिदोष नाशक माना जाता है. यह पाचन को दुरुस्त रखने का काम करता है. 

चौथा है तांबे का बर्तन, जो कब्ज, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं को दूर कर सिस्टम मजबूत बनता है, इसमें पानी पीना फायदेमंद होता है.

पांचवा है चांदी का बर्तन, जिसमें पानी पीने से शरीर ठंडा रहता है और चांदी दिमाग को शांत रखने और तनाव को कम करने में मदद करती है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.