Aug 12, 2023, 10:09 AM IST

लिवर डोनेशन के हैं ये जरूरी 6 नियम

Ritu Singh

World Organ Donation Day 13 अगस्त को है और इस मौके पर चलिए आपको बताएं कि लिवर डोनेशन के लिए 6 जरूरी नियम क्या हैं.

लिवर दान करने वाली की आयु 18-60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

दान करने वाला सर्जरी से पूरी तरह से ठीक  हो और शराब जैसे नशे आदि न करता हो.

दानकर्ता को लिवर, हृदय, कैंसर, मधुमेह या एचआईवी से संबंधित कोई बीमारी से ग्रस्त न हो.

दान वही कर सकता है जो मरीज का रिश्तेदार हो. जैसे- जीवनसाथी, सगा भाई और बहन, माता-पिता, दादा-दादी, बच्चे और पोते-पोतिया आदि.

टीएचओए अधिनियम के अनुसार, जीवित दाताओं को रोगी का प्रथम-डिग्री रक्त रिश्तेदार होना चाहिए.

दानकर्ता को वजन स्वस्थ होना चाहिए और उसकी ऊंचाई के अनुरूप स्वस्थ सीमा में आना चाहिए. अधिमानतः 30 किग्रा/एम2 से कम.