Mar 7, 2024, 10:39 AM IST

ये 6 परेशानियां शरीर में हद से ज्यादा ब्लड शुगर होने का देती हैं संकेत

Ritu Singh

हाइपरग्लेकेमिया तब होता है जब शरीर में ब्लड शुगर बहुत ज्यादा रहने लगता है.

यह उन लोगों को प्रभावित कर सकता है जिन्हें डायबिटीज नहीं है. जिन्हें स्ट्रोक-हार्ट अटैक या जिसे इंफेक्शन हो उसे भी ये खतरा हो सकता है.

हाइपरग्लाइकेमिया और हाइपोग्लाइकेमिया के साथ भ्रमित नहीं होना चाहिए , ये तब होता है जब किसी का शुगर लेवल कम हो.

हाइपरग्लेकेमिया यानी शुगर बढ़ने के इन लक्षणों में को चलिए जान लें. 

बढ़ी हुई प्यास और मुंह का खूब सूखते रहना.

अचानक से कम दिखने लगना और सिर में तेज दर्द का होना.

बहुत ज्यादा थकान या कमजोरी जो बिस्तर से  उठने न दे.

यूरिन इंफेक्शन से लेकर पेट में तेज दर्द

अगर इनमें से को भी संकेत आपको शरीर दे रहा तो बिना देरी टेस्ट करा डॉक्टर से संपर्क करें.