Jan 20, 2024, 08:32 AM IST

सर्वाइकल कैंसर के 6 लक्षण जान लें

Ritu Singh

सर्वाइकल कैंसर एक महिला के गर्भाशय के सबसे निचले हिस्से का कैंसर है जिसे गर्भाशय ग्रीवा कहा जाता है . 

सर्वाइकल कैंसर प्रारंभिक अवस्था में कोई लक्षण नहीं दिखा सकता है; हालाँकि, बीमारी के फैलने के साथ यह धीरे-धीरे बढ़ता है. सबसे आम लक्षणों में शामिल हैं: 

अनियमित या भारी मासिक धर्म 

मासिक धर्म के बीच रक्तस्राव

रजोनिवृत्ति यानी मैनोपॉज के बाद योनि से रक्तस्राव 

संभोग के दौरान और बाद में रक्तस्राव और दर्द 

खूनी, पानीदार या दुर्गंधयुक्त योनि स्राव 6. थकान और पैरों की सूजन जैसे गैर-विशिष्ट लक्षण.