Apr 4, 2023, 03:37 PM IST

ब्लड शुगर अचानक से कम होने पर नजर आते हैं ये 6 संकेत, मीठे की तलब होगी तेज

Ritu Singh

दिल की धड़कन का अचानक से तेज हो जाना.

अचानक से शरीर में कंपकपी होना या किसी अंग में थरथराहट होने लगना.

बहुत ज्यादा पसीना निकलने लगना और बेहोशी सा महसूस होना.

घबराहट या बेचैनी सा महसूस होना.

चिड़चिड़ापन या भ्रम की स्थिति पैदा होना.

बहुत ज्यादा भूख महसूस होना या मीठे की तलब लगना. ऐसा ब्लड में ज्यादा इंसुलिन मौजूद होने से होता है.