May 9, 2023, 11:50 AM IST

6 चीजें खराब कर देंगी किडनी का फिल्टर, ब्लड में तेजी से बढ़ेगा यूरिक एसिड

Ritu Singh

अगर आपकी किडनी खराब है तो कभी भी केला न खाएं.

चिकन ब्रेस्ट में प्रोटीन बहुत होता है और किडनी की समस्या और यूरिक एसिड में ये जहर समान है.

दूध या दही किडनी खराबी को और वर्स्ट कर सकती है इसलिए इसे भी खाने से बचें.

टमाटर अगर किडनी खराब है तो बिलकुल भी न खाएं.

आलू को छिलके सहित कभी न खाएं.