Dec 4, 2023, 01:17 PM IST

ये 7 आदतें बचा सकती हैं आंखों की रोशनी

Ritu Singh

हर 20 मिनट में 20 सेकंड के लिए अपनी आंखें स्क्रीन से दूर देखें और 20 फीट दूर किसी चीज़ पर ध्यान केंद्रित करें क्योंकि इससे आंखों का तनाव कम करने में मदद मिलेगी.

जब भी आप काम करें पर्याप्त रौशनी हो, अंधेरे या कम रौशनी में रहने की आदत बदल दें.

पलकें झपकाने की आदत आपकी आँखों में नमी बनी रहती है और मन प्रसन्न रहता है.

फलों, सब्जियों और ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर स्वस्थ आहार आपकी आंखों को उम्र से संबंधित धब्बेदार अध: पतन से बचाने में मदद करती हैं.

अपनी आंखों को सूरज की खतरनाक यूवी किरणों से बचाने के लिए ऐसे धूप का चश्मा पहनें की आदत आपको खतरनाक यूवीए और यूवीबी किरणों को बचाएंगी.

बार-बार आंखों की जांच की जांच कराने की आदत आपको आंखों से जुड़ी किसी भी दिक्कत से बचा सकती है.

कीटाणुओं को अपनी आँखों में जाने से रोकने के लिए अपने हाथ बार-बार धोने की आदत जारी रखें.