Jan 20, 2024, 12:40 PM IST

लिवर के लिए शराब जितनी ही खतरनाक हैं ये 7 चीजें

Ritu Singh

​लिवर शरीर को डिटॉक्सीफाई करता है और पोषक तत्वों का चयापचय करता है. साथ ही ये शरीर से विषाक्त चीजों को हटा कर पोषक तत्वों के भंडारण का काम करता है.

शराब लिवर को नुकसान पहुंचाने वाला सबसे बड़ा कारण है लेकिन केवल शराब ही नहीं, उस जैसी कई और चीजें लिवर को खराब करती हैं जिसे लोग रोज खाते हैं. क्या हैं ये चीजें चलिये जानें.

चीनी भरी हुई चीजें या जिस चीज में भी फ्रूक्टोज हो. ये चीजें  लिवर को फैटी बनाती हैं.

प्रसंस्कृत और पैकेज्ड खाद्य पदार्थ

​लाल मांस और प्रसंस्कृत मांस

 नमक से भरपूर खाद्य पदार्थ

वसा से भरपूर दूध उत्पाद

सफ़ेद ब्रेड, पास्ता, और चावल

डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ