Jan 21, 2024, 08:39 AM IST

ये 8 संकेत बताते हैं कोलेस्ट्रॉल हो रहा खतरनाक

Ritu Singh

वैसे तो शरीर में जब भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो उसके संकेत नजर नहीं आते लेकिन जब ये गंभीर होने लगता है तो 8 संकेत दिखते हैं.

थकान-थकान और सांस फूलने हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत होता है.

गर्दन के पिछले हिस्से में गांठ होना भी कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने का लक्षण है.

कोलेस्ट्रॉल से पैर दर्द, मांसपेशियों में दर्द और पैरों में सुन्नता का भी लक्षण हो सकता है.

जब कोलेस्ट्रॉल अधिक होता है, तो त्वचा पर खुजली और लाल धब्बे होने की संभावना अधिक होती है.

कोलेस्ट्रॉल से त्वचा के रंग में बदलाव, त्वचा पर पीले-नारंगी रंग की वृद्धि का भी संकेत हो सकता है.

आंख के चारों ओर छोटी पीली गांठ या उभार कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है.