May 13, 2023, 01:17 PM IST

ये 8 संकेत बताते हैं कभी भी आ सकता है हार्ट अटैक

Ritu Singh

थकान जो कई दिनों तक बनी रहे और बिना काम के भी बहुत कमजोरी महसूस हो तो ये खतरे का संकेत है.

दिल के खराबी का संबंध पेट से भी जुड़ा होता है. लगातार पेट का फूलना-एसिडिटी और दर्द का बना रहे तो जांच करा लें.

धड़कन का सीधा संबंध हृदय से होता है और कम या तेज धड़कन दोनों ही खतरनाक होती है. इसका मतलब है कि कुछ सही नहीं चल रहा अपके दिल में.

सीने में दर्द या असहज दबाव महसूस होना बार-बार हो या यह कई मिनट तक रहता है सावधान हो जाएं.

सीने में दर्द शरीर के अन्य हिस्सों में फैल रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

अगर आपको बिना किसी वजह के अचानक से पसीना आने लगे तो अपने दिल की जांच कराएं .यह तब होता है जब हार्ट ब्लड पंप नहीं कर पाता है.

 गर्दन, पीठ, बांह या कंधे में दर्द, जी मिचलाना, सिर घूमना या चक्कर आना.

अचानक बिना बात ही सांस लेने में तकलीफ होने लगे तो खतरे की घंटी मानें.