Jan 3, 2024, 09:11 AM IST

ये 6 दिक्कतें यूरिक एसिड बढ़ने का हैं संकेत

Ritu Singh

अगर आपके शरीर में यूरिक एसिड का लेवल हाई होने लगता है तो इसके कई संकेत शरीर देता है जैसे-

सबसे पहले जोड़ों में सूजन और दर्द होगा. ये पैर के अंगूठे से लेकर घुटने या कोहनी में सबसे पहले होता है. कई बार उंगलियों में भी दर्द होता है.

अगर आपको किडनी में पथरी बार-बार हो रही है तो आपको यूरिक एसिड की जांच करानी चाहिए.

जी मिचलाना या पेट में बहुत ज्यादा गैस या एसिडीटी का बनना भी यूरिक एसिड हाई होने का संकेत हो सकता है.

अगर यूरिन में ब्लड आ रहा तो यूरिक एसिड की जांच करानी चाहिए.

घुटने से चरचराहट की आवाज का आना या घुटने के ठीक पीछे नसों का तनना भी हाई यूरिक एसिड का संकेत हो सकता है.