Dec 5, 2023, 12:38 PM IST

अचानक ब्लड शुगर बढ़ने के हैं ये 9 संकेत

Ritu Singh

टाइप 2 डायबिटीज में ब्लड शुगर कभी बढ़ता तो कभी गिरता रहता है लेकिन ये दोनों ही खतरनाक होता है. शुगर का अप-डाउन होना आपको चिड़चिड़े और सुस्त महसूस करा सकता है और कई बार जानलेवा भी हो सकता है.

ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव का सबसे गंभीर प्रभाव  डायबिटीज में स्ट्रोक, हृदय रोग और  तंत्रिका क्षति (न्यूरोपैथी)का कारण भी बन सकता है.

इसलिए ये संकेत शरीर में दिखे तो समझ लें शुगर हाई है और तुरंत शुगर टेस्ट करें.

अधिक प्यास लगना और सामान्य से अधिक पेशाब जाना.

 सामान्य से अधिक भूख लग रही है लेकिन वजन कम हो रहा है.

 लगातार थकान और कमजोरी महसूस होते रहना.

नजर का काफ़ी धुंधला होना और बार-बार सिरदर्द होते रहना.

बार-बार यीस्ट इंफेक्शन होना. कई बार पैरों में इसके होने की संभावना ज्यादा होती है.

 त्वचा में छाले, रूखापन या अन्य परिवर्तन 

हाथों या पैरों में झुनझुनी और सुन्नता महसूस होना.

मसूड़ों में सूजन या खून आना, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.