Feb 20, 2024, 12:02 PM IST

जानें Cardiac Arrest के संकेत, जिससे हुई 'अनुपमा' फेम एक्टर Rituraj Singh की मौत

Abhay Sharma

फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक एक्टर की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है. ऋतुराज सिंह पैंक्रियाटाइटिस से जूझ रहे थे, जिसका काफी दिनों से इलाज चल रहा था.

19 फरवरी की रात को कार्डियक अरेस्ट आने के कारण  ऋतुराज सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें मरीज का दिल अचानक से काम करना या धड़कना बंद कर देता है.

कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में मरीजों को सांस लेने में काफी ज्यादा परेशानी होने लगती है. ऐसी स्थिति में शरीर में ब्लड फ्लो सही तरीके से नहीं हो पाता है.  

कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में मरीजों को चक्कर आने लगता है और बेहोशी जैसा भी महसूस हो सकता है. इतना ही नहीं, कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में मरीजों को बेचैनी जैसा महसूस होने लगता है.  

वहीं सडन कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में मरीज का हार्ट बीट अचानक से बंद होने लगता है और इसे काफी गंभीर स्थिति माना जाता है. 

ऐसी स्थिति में कुछ मरीजों का हार्ट बीट तेज भी हो सकता है. ऐसे में हार्टबीट का तेज होना भी कार्डियक अरेस्ट का एक लक्षण हो सकता है. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट काफी गंभीर परिस्थिति है,  इसलिए इसके लक्षणों को भूलकर भी अनदेखा नहीं  करना चाहिए. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.