Aug 31, 2024, 10:33 AM IST

कई बीमारियों के लिए काल है नीला फूल, जानें इसके फायदे

Aman Maheshwari

आयुर्वेद में बीमारियों का इलाज करने के लिए कई तरह की जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है. आज आपको ऐसे ही फूल के बारे में बताने वाले हैं जिसमें औषधीय गुण होते हैं.

यह फूल नील रंग का होता है. इस नीले फूल को अपराजिता का फूल कहते हैं. यह एक फूल कई बीमारियों से राहत प्रदान करने का काम करता है.

इस फूल की मदद से इम्यूनिटी को बूस्ट कर सकते हैं. इम्यूनिटी को बूस्ट करने से सर्दी-जुकाम जैसी समस्या से बचे रह सकते हैं.

हाई ब्लड शुगर के मरीजों के लिए भी यह लाभकारी होता है. इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. यह शुगर मरीज के लिए रामबाण होता है.

मेंटल हेल्थ को अच्छा करने के लिए यह फायदेमंद होता है. इस फूल से नर्वस सिस्टम शांत रहता है. इसका इस्तेमाल तनाव और चिंता को दूर करता है.

अपराजिता के फूल का इस्तेमाल काढ़ा बनाकर कर सकते हैं. एक बर्तन में पानी लें और इसमें 2-3 ताजे या सूखे नीले फूल डालें. इसे उबालकर छानकर पिएं. 

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.