Jul 25, 2024, 06:06 PM IST

भूख न लगने की वजह हो सकती हैं ये 7 बीमारियां

Pooja

भूख न लगना इसे आमतौर पर लोग नजरअंदाज या सीरियस नहीं लेते, लेकिन ये कई बीमारियों का संकेत देते है.

अगर आपको लम्बे समय से खाना खाने का मन नहीं करता या भूख नहीं लगती तो इसे अनदेखा न करें.

डिप्रेसिव डिसऑर्डर डिप्रेशन में मूड परिवर्तन बहुत जल्दी होता हैं और यह हमारे भूख को कम कर देता है.

फ्लू या इनफ्लूएंजा यह बीमारी इनफ्लूएंजा वायरस से होता है,यह सांस की दिक्कत समेत भूख को कम कर देता है.

लिवर खराब होने पर इलाज न कराने से भुख नहीं लगती और शरीर का वजन तेजी से घट जाता है.

भूख न लगना या खाना खाने का मन न करना यह टीबी की बीमारी का संकेत देता है.

हार्मोंस हमारे शरीर में अहम भूमिका निभाते है. इनके असंतुलित होने पर भूख नही लगती.

भूख कम लगना पेट, आंतो और पाचन शक्ति के खराब होने जैसी कई गंभीर समस्या का संकेत देती है.

एनोरेक्सिया नर्वोसा डिसऑर्डर में लोग खुद को मोटा समझने लगते है. ऐसा ज्यादा सोचने से उनकी भूख मर जाती है.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें