Jul 31, 2024, 10:00 AM IST

नाभि पर ये 5 तेल लगाते ही दूर हो जाएंगी बड़ी बीमारियां 

Nitin Sharma

हमारी पेट की नाभि का जुड़ाव शरीर के पूरे हिस्सें से होता हैं.आयुर्वेद के अनुसार नाभि पर तेल लगाने से शरीर को आराम और शांति मिलती हैं.

नाभि के पीछे पेकोटी ग्रंथि होती हैं, जो शरीर के कई अंगों, ऊतकों और नसों से जुड़ी होती हैं. 

नाभि में तेल लगाने से पेकोटी ग्रंथि तेल को जल्दी से अवशोषित करके बॉडी को फिजिकली और मानसिक रूप से फिट रखने में मदद करती हैं.

आज हम आपको बताएंगे 5 ऐसे तेल जिन्हें नाभि पर लगा कर शरीर की कई समस्याओं से छूटकारा पाया जा सकता हैं.

कब्ज की समस्या के लिए अरंडी का तेल कारगर है, अरंडी के तेल में मौजूद रिसिनोलिक एसिड पाचन तंत्र को मजबूत बना कर खाना पचाने में मदद करता है.

पीरियड्स के दौरान अरंडी का तेल लगाने से दर्द और मरोड़ में राहत मिलती है.

चेहरे से काले धब्बों को कम करने के लिए नारियल का तेल उपयोगी है. इसके साथ ये त्वचा को हाइड्रेट रखता है और निखार लाने में मदद करता है. आंखो के सूखेपन में भी लाभकारी है.

मुहांसे की समस्या से छूटकारे के लिए नीम का तेल फायेदमंद है, नीम के तेल में मौजूद निम्बिन नामक कंपाउंड मुंहासे के बैक्टीरिया को मारकर चेहरे से सभी पिगमेंट्स को गायब कर देते हैं.

ग्लोइंग स्किन के लिए बादाम का तेल सबसे अच्छा ऑप्शन है. इसमें मौजूद हेल्दी फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व मुरझाई हुई स्किन को वापस से निखारने में मदद करते हैं.

रूखे होठों और फटी एडियों के लिए सरसों का तेल एक बेहतरीन विकल्प है. रूखी त्वचा की परेशानी को सरसों का तेल गायब कर देता है.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)