खट्टी चीजें- खट्टी चीजें लोहे के साथ रिऐक्शन करती हैं इसलिए लोहे के बर्तन में कभी भी खट्टी चीजें न पकाएं. वैसी चीजें जिसमें आप नींबू, टमाटर या विनेगर डाल रहे हों उसे लोहे के बर्तन में न पकाएं वरना आपके भोजन का स्वाद मेटल जैसा हो सकता है. इसलिए सांभर, कढ़ी, रसम या टमाटर वाली सब्जियां लोहे की कढ़ाई में भूल से भी न बनाएं.