Jul 8, 2024, 11:08 AM IST

मुंह से बदबू का आना इन 5 गंभीर बीमारियों का संकेत

Ritu Singh

आप रोज दो समय ब्रश कर रहे और आपके दांत हेल्दी भी हैं लेकिन फिर भी मुंह से बदबू का आना 5 बीमारियों का संकेत होता है.

जर्नल ऑफ डायबिटीज इन्वेस्टिगेशन में प्रकाशित एक शोध के अनुसार पके फलों की महक मुंह से आना शुगर बढ़ने का संकेत होता है.

पाचन संबंधी समस्याएं जैसे एसिड रिफ्लक्स, गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जीईआरडी), और पेट के अल्सर के कारण सांसों में दुर्गंध आ सकती है.

जब ब्लड में विषाक्त पदार्थ जमा हो जाते हैं और किडनी पर प्रेशर पड़ता है और किडनी कमजोर होती है तब भी मुंह से बदबू आती है.

लिवर सिरोसिस या फैटी लिवर रोग में भी मुंह से बदबू आती है.

साइनसाइटिस, ब्रोंकाइटिस और निमोनिया जैसे श्वसन संक्रमण के कारण सांसों में दुर्गंध आने की संभावना होती है.

कई बार जीभ पर गंदगी की परत जमा होने से भी मुंह से बदबू आती है इसलिए टंग फ्लॉसिंग जरूर करें.

अगर आप लगातार मुंह से बदबू महसूस कर रहे तो डॉक्टर से मिलकर चेकअप जरूर करा लें.