Aug 28, 2023, 11:15 AM IST

सोते समय नजर आते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के ये 5 संकेत

Ritu Singh

अगर रात में सोते समय आपको कुछ परेशानियां रोज हो रही तो ये नसों में गंदे कोलेस्ट्रॉल के जमने के हो सकते हैं.

अगर आपको सोते ही आपके पैरों में फटन होने लगते और ऐसा रोज हो तो ये हाई कोलेस्ट्रॉल का साइन है. चलते-फिरते ये दर्द नहीं होता है.

अगर आपका सोते समय पैर का तलवा बहुत ज्यादा ठंडा रहे तो ये भी हाई कोलेस्ट्रॉल का साइन है. ऐसे ब्लड सर्कुलेशन खराब होने से होता है.

अगर रात में आपको अचानक से पैरों में सुन्नाहट, नसों का चढ़ना या झुनझनी महसूस होती है और रोज ऐसा हो रहा है तो ये हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत है.

सोते हुए अचानक से आपको सांस लेने में दिक्कत हो या घुटन सी महसूस होता रहता है तो ये हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है.

अगर आपके पैरों का रंग नीला या पीला हो रहा तो भी आपको अपने कोलेस्ट्रॉल की जांच करा लें.