May 22, 2023, 09:09 PM IST

बियर के साथ न खाएं ये 5 चीज, किडनी डैमेज से लेकर हो सकता है कैंसर

Nitin Sharma

बियर पीना सेहत के​ लिए नुकसानदायक होता है. इसमें मौजूद अल्कोहल स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है.

अगर आप बियर पी रहे हैं और उसके साथ बीन्स या दाल को चकने के रूप में शामिल किया है तो यह आपकी सेहत को बिगाड़ सकता है.  

कुछ लोग बियर के साथ सलाद में टमाटर खाना पसंद करते हैं. ऐसा करने से पेट खराब हो सकता है. बियर के साथ टमाटर का सेवन किडनी को डैमेज कर देता है. यह पित्त की थैली को पथरी से भर देता है.

तेंदू फल में टैनिक एसिड बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. बियर के साथ खाने से किडनी में पथरी का खतरा बढ़ जाता है. यह हाई प्रोटीन फूड के साथ खाना भी नुकसानदायक होता है.

बियर के साथ बेकन का सेवन नुकसानदायक होता है. इसमें मौजूद नाइट्रोसामाइन यौगीक की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. बेकन और बियर को कॉम्बिनेशन गले से लेकर पेट तक को नुकसान पहुंचाता है. यह कैंसर का खतरा बढ़ा देता है. 

बियर के साथ सलाद या सब्जी के रूप में गाजर का सेवन भी खतरनाक है. लिवर को समस्या को बढ़ा देता है. साथ ही किडनी को प्रभावित करता है.